
माॅडल स्कूल के लिए फरेंदा व निचलाैल में भूमि की तलाश :-
महराजगंज ; जनपद में एक और मुख्यमंत्री माडल स्कूल को मंजूरी मिली है, इसके लिए फरेंदा व निचलौल तहसील क्षेत्र में 10 एकड़ भूमि तलाशने की जा रही है, जिसके लिए बीएसए की तरफ से खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर भूमि उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद को पहले कंपोजिट स्कूल के लिए 24.70 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है, विभाग ने इसके लिए सदर तहसील क्षेत्र के घुघली के मेदनीपुर को चयनित किया है, पिछले दिनों जनपद में एक अतिरिक्त कंपोजिट स्कूल के लिए मंजूरी मिली।
इसके लिए फरेंदा व निचलौल तहसील क्षेत्र में जमीन की खोज राजस्व विभाग की मदद से तलाश की जा रही है जिससे दोनों कंपोजिट स्कूल का निर्माण एक साथ शुरू हो सके।