उत्तर प्रदेश एससी/एसटी आयोग, लखनऊ में आज लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता सर्वेश यादव, अनुराग चौधरी और जतिन यादव ने आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ रावत जी से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने जनपद बलिया में गौड़ जाति एवं तुरैया (तुरहा) जाति के जाति प्रमाण पत्र जारी न होने के कारण अनुसूचित जनजाति के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में हो रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ रावत जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस मामले में जनपद बलिया के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है और शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।






