
महराजगंज जिले के सिसवा कस्बे में शनिवार दोपहर एक कार हंगामे का कारण बन गई, यह कार निचलौल थानाक्षेत्र के खमहौरा गाँव में दुर्घटना करने के बाद भाग निकली थी। बिहार से आ रही कार अनियंत्रित होकर राहगीरों को टक्कर मारते हुए निकल गई।
ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक से कार का पीछा किया। भागते हुए चालक ने कटहरी और सबयां में भी टक्कर से बचने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाई, अंततः सिसवा कस्बे के गोपाल नगर तिराहे पर जाम में फंसने से कार पकड़ी गई।
पीछा कर रहे लोगों ने कार को घेर लिया और गाड़ी में तोड़फोड़ भी की, इस बीच कार में बैठे तीन युवक मौके से फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया, कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है।