
महराजगंज – यूरिया की बिक्री में अनियमितता का आरोप, किसानों ने डीएम को सौंपी शिकायत :
महराजगंज : जिले में यूरिया खाद की अवैध वसूली का मामला सामने आया है, ग्राम पंचायत वरखा फहीम, सराय बुरहा और सिंहपुर के किसानों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सहकारी समिति पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूलने का आरोप लगाया।
किसानों ने आरोप लगाया कि सहकारी समिति के सचिव ने 12 जुलाई को प्रति बोरी यूरिया की तय दर ₹266.50 के बजाय ₹280 में बिक्री की, जब किसानों ने इसका विरोध किया तो सचिव ने उन्हें खाद न देने की धमकी दी।
वीरेंद्र चौहान सहित अन्य किसानों ने बताया कि सचिव ने यह वसूली कथित रूप से “उच्चाधिकारियों के निर्देश” का हवाला देकर की, किसानों ने इस कथित जबरन वसूली और दुर्व्यवहार के प्रमाण भी जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए हैं।
घटना को लेकर किसान वर्ग में रोष व्याप्त है, किसानों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है, फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।