
महराजगंज: सावन में पंचमुखी शिव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, नेपाल सहित कई जिलों से पहुंचे श्रद्धालु, सुरक्षा में तैनात 200 से अधिक पुलिसकर्मी :
महराजगंज, उत्तर प्रदेश – सावन मास के आगमन के साथ ही निचलौल क्षेत्र के इटहिया स्थित प्रसिद्ध पंचमुखी शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है, भगवान शिव के जलाभिषेक और दर्शन हेतु न केवल महाराजगंज, बल्कि पड़ोसी देश नेपाल, कुशीनगर और गोरखपुर सहित अन्य जिलों से भी भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं, मेला क्षेत्र में 28 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो थाना प्रभारी, 20 उप निरीक्षक, चार महिला एसआई, 35 हेड कांस्टेबल, 85 कांस्टेबल, 20 महिला कांस्टेबल तथा एक प्लाटून पीएसी को तैनात किया गया है।
हर सोमवार को विशेष सुरक्षा व्यवस्था :
सावन के प्रत्येक सोमवार को विशेष भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी जाएगी, इस दौरान नौ थाना प्रभारी और 150 अतिरिक्त पुलिसकर्मी क्षेत्र में तैनात रहेंगे।
यातायात के लिए विशेष प्रबंधन :
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है, गड़ौड़ा की दिशा से आने वाले वाहनों को लमुहा पोखरी के पास रोका जाएगा, जबकि झूलनीपुर मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट निर्धारित किया गया है।
श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं :
एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने जानकारी दी कि मेला परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी गई है, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए हैं, जबकि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं, मंदिर की सजावट और प्रकाश व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, साथ ही व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए लेखपालों की ड्यूटी भी लगाई गई है।