
नशे की दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया :
नौतनवा : पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के एसएसबी रोड डंडा नदी पुल के पास से एक युवक को नशे की दवाओं के साथ गिरफ्तार किया, पकड़े गए युवक की पहचान श्यामदेव गुप्ता निवासी सिरौली, थाना निचलौल के रूप में हुई है, आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन और कैप्सूल बरामद किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस और एसएसबी की टीम क्षेत्र में संयुक्त गश्त पर थी, इसी दौरान बैरिहवा मार्ग स्थित एसएसबी रोड डंडा नदी पुल के पास एक युवक झोले में कुछ सामान लेकर नेपाल की ओर जाता हुआ दिखाई दिया, पुलिस को देखकर वह छिपने की कोशिश करने लगा, जिससे संदेह होने पर उसे रोका गया।
तलाशी के दौरान उसके झोले से 735 नशे के इंजेक्शन और 5 कैप्सूल बरामद हुए, टीम ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया, पूछताछ में युवक ने अपना नाम श्यामदेव गुप्ता बताया, जो कि सिरौली गांव का निवासी है।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।