
महराजगंज – जिला स्वच्छता समिति की बैठक, ठोस-तरल कचरा प्रबंधन में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई :
महराजगंज ;
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए, उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य निर्णय और निर्देश :
व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के दूसरे चरण में पात्र लाभार्थियों की सूची का जिला स्तर पर पुनः सत्यापन किया जाएगा,
प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के तहत पतरेगवां की यूनिट में तीन विकास खंडों से कचरा निस्तारित होगा।
नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में बढ़ती समस्या को देखते हुए ठूठीबारी में नई प्लास्टिक वेस्ट यूनिट स्थापित की जाएगी,
फीकल स्लज प्रबंधन के लिए डीस्लजर का चयन और स्लज निस्तारण हेतु बागवानी या फार्म हाउस की सरकारी भूमि चिह्नित की जाएगी।
सड़क की पटरियों व सरकारी स्कूलों की सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा।
इसके साथ ही, 15वें और 5वें वित्त आयोग के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई, जिन विकास खंडों का प्रदर्शन असंतोषजनक पाया गया, उन्हें दो दिन के भीतर सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डीआरडीए परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।