
महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, यह घटना तेंदुअहिया जीरो बांध पर हुई, CSL Academy गेहूंअना की बस बच्चों को लेने जा रही थी।
बारिश के कारण बांध की मिट्टी गीली हो गई थी, इसी वजह से बस अनियंत्रित होकर फिसलते हुए बांध के नीचे पानी के किनारे चली गई, घटना के समय बस में केवल दो बच्चे सवार थे।
सौभाग्य से इस हादसे में कोई नुक्सान नहीं हुआ, बस में सिर्फ दो ही बच्चे सवार थे, दोनों बच्चे और ड्राइवर सुरक्षित हैं, घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, स्थानीय लोगों ने प्रशासन को घटना की जानकारी दी ।