
हाईकोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई, महराजगंज के अमरुतियां मोहल्ले में 9 अवैध मकानों पर चला बुलडोज़र:
महराजगंज ; हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में गुरुवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरुतियां मोहल्ले में स्थित नौ अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया गया, ये मकान सार्वजनिक रास्ते और श्रेणी 6(2) की जमीन पर अवैध रूप से निर्मित थे।

सरविंदर नामक व्यक्ति ने इन अवैध कब्जों के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया था, जो बाद में उच्च न्यायालय तक पहुंचा, सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने इन सभी निर्माणों को हटाने का निर्देश जारी किया था, आदेश के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय ने राजस्व अधिकारियों को पुनः सख्त निर्देश दिए।
गुरुवार को नायब तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व विभाग और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बुलडोज़र की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, इस दौरान स्थानीय निवासियों ने आपत्ति जताई और बताया कि वे वर्षों से वहां निवास कर रहे हैं, उनका कहना है कि इस संबंध में उन्होंने एक जनहित याचिका (PIL) भी दायर की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया था, बावजूद इसके, न्यायालय के आदेशों के अनुसार राजस्व विभाग ने कार्रवाई पूरी की।