
प्रमुख मोहन भागवत ने (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कई अहम सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने जनसंख्या नीति पर अपने विचार रखते हुए कहा कि “हम दो और हमारे तीन” जैसी पॉलिसी होनी चाहिए। उनका मानना है कि हर परिवार में तीन बच्चे होना जरूरी है, क्योंकि इससे बच्चे आपस में ईगो मैनेजमेंट सीखते हैं और आपसी झगड़े कम होते हैं।
इसके साथ ही भागवत ने विवाह पर भी अपना दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने कहा कि उचित उम्र में शादी होना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि इससे न केवल माता-पिता स्वस्थ रहते हैं बल्कि संतान भी शारीरिक व मानसिक रूप से बेहतर विकसित होती है।