
गोनहाडीह स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही उजागर, डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश, अनुपस्थित स्टाफ नर्स का वेतन काटा गया :
सिद्धार्थनगर, 31 जुलाई 2025 — जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने गुरुवार को विकास खंड बांसी स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोनहाडीह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर लापरवाही उजागर हुई, जिस पर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई।
लेबर रूम में मिली गड़बड़ियां :
निरीक्षण के समय लेबर रूम में तैनात स्टाफ नर्स अनुपस्थित पाई गईं, जिस पर जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके अलावा लेबर रूम रजिस्टर की जांच में पाया गया कि हालिया दिनों में केवल तीन प्रसव ही दर्ज हैं।
फार्मासिस्ट को नोटिस :
फार्मासिस्ट अमित कुमार से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया और उन्हें निर्देश दिया गया कि वह हर माह न्यूनतम 20 प्रसव सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए, साथ ही बैठक की फोटोग्राफ उपलब्ध कराने को कहा।
लैब में अव्यवस्थाएं :
लैब निरीक्षण के दौरान एच.बी. किट अनुपलब्ध पाई गई और मरीजों के मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज नहीं थे। इस लापरवाही पर लैब टेक्नीशियन सतीश राय को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया।
बच्चों से संवाद और पोषण किट वितरण :
निरीक्षण के दौरान इलाज कराने आए बच्चों से जिलाधिकारी ने संवाद किया और उन्हें ड्राईफ्रूट किट वितरित की।
कर्मचारियों को चेतावनी :
डॉ. राजा गणपति आर. ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा, “जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी ही चाहिए, और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”