
अब सीधे डीएम तक पहुंचाएं बिजली की शिकायतें – महराजगंज में सीधी सुनवाई की पहल :
CUG नंबर या 1912 पर भेजें समस्या, 29 जुलाई को होगी समीक्षा बैठक :
महराजगंज जिले में बिजली समस्याओं के समाधान को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने एक बड़ी पहल की है, अब आम नागरिक अपनी बिजली से जुड़ी शिकायतें सीधे जिलाधिकारी तक पहुंचा सकेंगे।
विशेष समीक्षा बैठक :
जिलाधिकारी 29 जुलाई 2025 को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष समीक्षा बैठक करेंगे, इसमें जनता द्वारा भेजी गई शिकायतों पर त्वरित और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ऐसे दर्ज करें शिकायत :
नागरिक अपनी बिजली संबंधी शिकायतें निम्न माध्यमों से सीधे डीएम तक भेज सकते हैं:
CUG नंबर : 9454417546 (SMS या WhatsApp द्वारा)
📞 टोल फ्री नंबर : 1912 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।
बैठक में होगा समाधान :
सभी प्राप्त शिकायतों को बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों के सामने रखा जाएगा और समस्या के स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाबदेही ली जाएगी।
डीएम का स्पष्ट संदेश :
“जनसमस्याओं की अनदेखी अब किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी, हर शिकायत का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।”
यह पहल महराजगंज के नागरिकों को बिजली समस्याओं के समाधान के लिए सीधे जिला प्रशासन से जुड़ने का एक प्रभावी मंच प्रदान करती है।