
रोजगार संगम पर अब मिलेंगी लोकेशन बेस्ड नौकरियां :-
महराजगंज ; सेवा योजन विभाग के मार्फत अब लोकेशन बेस्ड जाॅब भी मिल सकेगा, जून माह में सेवा योजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल पर रिक्तियों की भरमार है, यह भर्तियां प्राइवेट कंपनियों की हैं, जो जून में ही आवेदन लेकर अपने यहां आवेदकों को रोजगार उपलब्ध कराएंगी।
स्नातक अंतिम वर्ष व आईटीआई प्रशिक्षु जो आखिरी सत्र में हैं वह आवेदन कर मौके का लाभ ले सकते हैं।
रिक्त पदों के लिए 18 से 20 हजार रुपये मानदेय के साथ टीए-डीए का भी प्रावधान है, सर्वाधिक रिक्तियां कृषि सेक्टर में छह हजार तक हैं, जिसमें प्रोडक्शन व वितरण क्षेत्र का कार्य शामिल है।
रोजगार संगम पोर्टल शिक्षित व प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा, यह प्राइवेट कंपनियों व सेवायोजन विभाग में एक पुल का कार्य कर रहा है, जिसकी मदद से पिछले वर्ष जनपद के एक हजार से अधिक युवाओं को प्राइवेट कंपनियों में अच्छी नौकरी मिल सकी।
मौजूदा समय में रोजगार संगम पोर्टल पर प्राइवेट रोजगार सेक्शन में कृषि बीज, कीटनाशक व कृषि यंत्र बनाने व बिक्री करने वाली कंपनियों के लगभग छह हजार रिक्तियां ऐसी हैं जिनकी लोकेशन गोरखपुर मंडल है।
r2f5dh
m1emem