
ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया सुरक्षा में चूक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रखने की मांग की :
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को तेलंगाना के बोधन कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा कि यह हमला मोदी सरकार की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक का नतीजा है।
ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने सुरक्षा में चूक की जिम्मेदारी स्वीकार की थी, ओवैसी ने कहा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया जाना चाहिए, सरकार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को तब तक जारी रखना चाहिए जब तक 26 निर्दोष भारतीयों की हत्या के दोषियों को गिरफ्तार या मार नहीं दिया जाता।”
उन्होंने कहा कि यह घटना देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े करती है और जब तक जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे सरकार से सवाल पूछते रहेंगे।