
पाकिस्तानी कपल की भारत में अवैध एंट्री और रेगिस्तान में दर्दनाक मौत – सामने आई पूरी कहानी
हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास रेगिस्तान में एक युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई थी, जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि दोनों पाकिस्तान के नागरिक थे, इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां यह जानने में जुट गईं कि वे भारत कैसे पहुंचे और उनकी मौत कैसे हुई।
अब मृतकों के परिजनों ने इस घटना की पूरी कहानी साझा की है, बताया गया है कि दोनों पाकिस्तानी युवक-युवती रास्ता भटक कर जैसलमेर के सादेवाला गांव के पास सीमा पार कर आए थे, यहां रेगिस्तान में पानी की कमी और भीषण गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन से दोनों की मौत हो गई।
कौन थे ये दोनों युवक-युवती :
मृतक 17 वर्षीय रवि कुमार और शांति बाई पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले की बीरपुर माथेलो तहसील के निवासी थे, परिजनों के अनुसार, दोनों बाइक से अपने गांव से रवाना हुए थे, उनके पास एक बैग और पानी की 5 लीटर की केन थी।
रास्ते में वे नूरफकीर (या नूरपुरी) दरगाह पहुंचे, जो भारत-पाक सीमा से लगभग 20 किलोमीटर दूर है, वहां उन्हें किसी ने रोका, तो उन्होंने दरगाह में हाजिरी देने की बात कही और आगे बढ़ गए, इसके बाद वे सीमा पार कर भारत की ओर आ गए, बताया जा रहा है कि उनका गांव दरगाह से लगभग 30 किलोमीटर दूर था।
अंत दुखद रहा :
सीमा पार कर वे जैसलमेर के सादेवाला गांव के पास भारतीय सीमा में दाखिल हो गए, लेकिन रेगिस्तानी इलाके में रास्ता भटक गए, वहां न तो पानी था और न ही कोई मदद मिल सकी, डिहाइड्रेशन और गर्मी की वजह से दोनों की जान चली गई।
यह घटना भारत-पाक सीमा की सुरक्षा और मानवता दोनों पर कई सवाल खड़े करती है, फिलहाल, भारतीय एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं और पूरी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही हैं।