योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के घी के सैंपल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गुणवत्ता जांच (Quality Check) में फेल पाए गए हैं, जांच में मानकों पर खरा न उतरने के बाद, कंपनी समेत तीन स्थानीय कारोबारियों पर कुल 1 लाख 40 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
घी खाने लायक नहीं :
खाद्य विभाग ने इस मामले में एक गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह घी खाने लायक भी नहीं है, यह कार्रवाई पिथौरागढ़ में लिए गए घी के सैंपल की जांच पूरी होने के बाद की गई, खाद्य विभाग द्वारा इन सैंपलों की जांच प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशालाओं (Labs) में कराई गई थी।
जांच रिपोर्ट आने के बाद, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पिथौरागढ़ के असिस्टेंट कमिश्नर आरके शर्मा ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता ने इस घी का सेवन किया है, तो उन्हें साइड इफेक्ट्स होने की संभावना है।





