
नेपाल से भारत में घुसपैठ की साजिश – लश्कर और जैश के आतंकी सक्रिय, नेपाल के राष्ट्रपति के सलाहकार ने दी चेतावनी :
महराजगंज : नेपाल के राष्ट्रपति के मुख्य सलाहकार सुनील बहादुर थापा ने भारत को एक अहम सुरक्षा चेतावनी दी है, 9 जुलाई को काठमांडू में आयोजित एक उच्च स्तरीय सेमिनार के दौरान उन्होंने बताया कि पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद भारत में घुसपैठ की योजना बना रहे हैं, और इसके लिए नेपाल के रास्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है।
भारत और नेपाल के बीच 1751 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है, जिसका आतंकी तत्व फायदा उठाकर भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर सकते हैं, लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों पर 2001 का संसद हमला, 2008 का मुंबई हमला, 2016 का पठानकोट हमला और 2019 का पुलवामा हमला जैसे घातक हमलों का आरोप है।
महराजगंज जनपद में भारत-नेपाल सीमा की लंबाई 84 किलोमीटर है, और यहां भारतीय सुरक्षा एजेंसियां विशेष सतर्कता बरत रही हैं, सूत्रों के अनुसार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारी नुकसान झेलने के बाद ये आतंकी संगठन अब नेपाल के रास्ते भारत में घुसकर किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सीमाई क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है और किसी भी प्रकार की अवैध घुसपैठ रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।