बिहार सरकार में जनता दल (यूनाइटेड) के मंत्री मोहम्मद जमा खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा राजनीतिक बयान दिया है, मंत्री जमा खान ने कहा कि मेरी तरह पूरा देश चाहता है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक अनुभवी, ईमानदार और दूरदर्शी नेता हैं, जिनका नेतृत्व केवल बिहार तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी उनकी भूमिका अहम हो सकती है, जमा खान ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा सामाजिक सौहार्द और विकास की राजनीति की है।
मंत्री के इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजनीतिक बयानबाजी करार दिया और कहा कि देश की जनता का फैसला चुनाव के जरिए सामने आता है, न कि मंत्रियों के बयानों से।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब आगामी लोकसभा चुनाव और राष्ट्रीय नेतृत्व को लेकर चर्चाएं तेज हो रही हैं।





