शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एबीपी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में ‘वंदे मातरम्’, ‘घुसपैठ’ और ‘SIR’ जैसे संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी।
वंदे मातरम् से जुड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे की सच्चाई अब सामने आ चुकी है और सही घटनाक्रम व सही क्रोनोलॉजी जनता के सामने स्पष्ट हो गई है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वर्ष 2014 के बाद एक ‘नया इतिहास’ गढ़ने की कोशिश की गई, जिसमें व्हाट्सएप ग्रुप में मौजूद कुछ ‘पीएचडी होल्डर’ इतिहास तय करने लगे। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जो लोग इतिहास को वास्तव में पढ़ते और समझते हैं, वे वंदे मातरम् को गर्व के साथ सेलिब्रेट करते हैं, जबकि झूठे नैरेटिव फैलाने वाले इसे अनावश्यक विवाद का विषय बनाते हैं।





