
राज ठाकरे का बयान: मराठी के साथ समझौता नहीं, हिंदी ने कई भाषाएं खत्म कीं :
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा है कि वह महाराष्ट्र, मराठी मानुष और मराठी भाषा की कीमत पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे, उन्होंने दावा किया कि हिंदी भाषा ने देश की 250 से ज्यादा भाषाओं को समाप्त कर दिया है, जिनमें अवधी और भोजपुरी जैसी भाषाएं भी शामिल हैं, उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हनुमान चालीसा को लोग अक्सर हिंदी मानते हैं, जबकि वह वास्तव में अवधी भाषा में लिखी गई है।