
चारागाह की जमीन पर बनी मजार हटाई गई – फागू बाबा स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात, आवाजाही पर रोक :
सिद्धार्थनगर :
इटवा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में चारागाह की जमीन पर बनी फागू बाबा की मजार को मंगलवार सुबह प्रशासन ने हटा दिया, यह कार्रवाई सरकारी अभिलेखों में दर्ज भूमि के पशुचर (चारागाह) के रूप में चिह्नित होने के बाद की गई।
जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर के निर्देश पर डुमरियागंज तहसील प्रशासन ने मजार की पैमाइश कराई, जांच में स्पष्ट हुआ कि मजार चारागाह भूमि पर बनी है, इसके बाद एडीएम गौरव श्रीवास्तव और एएसपी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में सुबह 4 बजे मजार हटाने की कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत पर प्रशासन ने 25 जून को मजार पर लगने वाले साप्ताहिक मेले पर भी रोक लगा दी थी, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बीएनएस की धारा 163 लागू की गई थी।

भारी सुरक्षा बल
मंगलवार को मजार हटाए जाने के बाद भी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही, भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी की दो कंपनियां और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर तैनात रही। इटवा-डुमरियागंज मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रही, फिलहाल स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण और नियंत्रण में बताई जा रही है।