
सिद्धार्थनगर में फल विक्रेता, पुत्र और साले पर जानलेवा हमला, चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, व्यापारियों में रोष :
सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश – शहर के परसा शाह आलम क्षेत्र में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक फल और जूस की दुकान पर बैठे दुकानदार, उसके पुत्र और साले पर चार अज्ञात युवकों ने अचानक हमला कर दिया, इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय नागरिकों की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दुकान से आम उठाने पर हुआ विवाद, फिर मारपीट में बदला मामला :
घटना रात लगभग 8 बजे की है, फल विक्रेता लक्ष्मीकांत मौर्य अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी चार युवक वहां पहुंचे और बिना अनुमति लिए आम उठाकर जाने लगे, जब लक्ष्मीकांत और उनके साले अमरनाथ ने विरोध करते हुए पैसे मांगे, तो युवकों ने पहले गाली-गलौज की और फिर अमरनाथ पर हमला कर दिया।
बीच-बचाव करने आए पिता-पुत्र भी बने शिकार :
झगड़ा बढ़ता देख लक्ष्मीकांत और उनका बेटा राज मौर्य बीच-बचाव के लिए आगे आए, लेकिन हमलावरों ने उन दोनों को भी बेरहमी से पीट दिया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों के पास लाठी-डंडे और लोहे की रॉड जैसी हथियारनुमा वस्तुएं थीं।
घायलों की हालत गंभीर, क्षेत्र में तनाव :
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है, व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त है, लोगों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जल्द होगी गिरफ्तारी :
थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर बुधवार दोपहर प्राप्त हुई है, चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद गवाहों के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।