
सोनौली नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोप: 9 महीने से नहीं हुई बोर्ड बैठक, 10 सभासदों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन :
महराजगंज – सोनौली नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद हबीब खान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, नगर पंचायत के 10 सभासदों ने जिलाधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
सभासदों का आरोप है कि सितंबर 2024 से अब तक कोई बोर्ड बैठक आयोजित नहीं की गई, जो उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 का स्पष्ट उल्लंघन है, इसके अलावा, अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी पर फर्जी टेंडर जारी करने और नियमों को दरकिनार कर कार्य आवंटित करने का भी आरोप लगाया गया है।
ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि करीब 20 लोगों को बिना किसी कार्य के वेतन दिया जा रहा है, और अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका के कर्मचारियों से निजी कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है।
सभासदों ने ज्ञापन में निम्नलिखित मांगें रखी हैं:
- तत्काल बोर्ड बैठक बुलाई जाए।
- फर्जी भुगतान की जांच एडीएम स्तर से कराई जाए।
- नकद धन निकासी पर तत्काल रोक लगाई जाए।
- जातिगत आधार पर धन के उपयोग को रोका जाए।
- अध्यक्ष के वित्तीय अधिकारों को सीमित किया जाए।
सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदीप नायक, करम हुसैन सहित कई अन्य सभासद शामिल थे।
वहीं, अध्यक्ष मोहम्मद हबीब खान ने सभी आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है।