
मामूली विवाद पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे –
महराजगंज के उद्योग चौराहे पर हुई मारपीट, सड़क जंग का अखाड़ा, लगा रहा घंटों जाम :
महराजगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के उद्योग चौराहे पर रविवार को एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, दो पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी जल्द ही लाठी-डंडों की लड़ाई में बदल गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि बीच सड़क जंग का अखाड़ा बन गई। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह विवाद को शांत कराया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने हालात पर काबू पाया, फिलहाल मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।