
मध्य प्रदेश:12 साल तक ड्यूटी पर नहीं आया सिपाही,फिर भी लेता रहा वेतन – 28 लाख की धोखाधड़ी उजागर :
मध्य प्रदेश पुलिस विभाग से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सिपाही ने बिना एक दिन भी ड्यूटी किए 12 वर्षों तक करीब 28 लाख रुपये की सैलरी ले ली, यह चौंकाने वाली लापरवाही विदिशा जिले के निवासी एक पुलिसकर्मी से जुड़ी है, जिसकी भर्ती वर्ष 2011 में हुई थी।
भर्ती के बाद उसे भोपाल पुलिस लाइन में पोस्ट किया गया और वहां से सागर ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया, लेकिन वह प्रशिक्षण पर जाने के बजाय सीधे अपने घर लौट गया, उसने न तो विभाग को कोई सूचना दी, न छुट्टी की अर्जी दी, बल्कि अपनी सेवा फाइल स्पीड पोस्ट से भोपाल भेज दी, हैरत की बात यह रही कि वह फाइल स्वीकार भी कर ली गई और आगे कोई पूछताछ नहीं की गई।
ना तो ट्रेनिंग सेंटर ने उसकी अनुपस्थिति की जानकारी दी, और न ही भोपाल पुलिस लाइन में उसकी गैरहाज़िरी पर किसी ने ध्यान दिया, इस लापरवाही के चलते वह लगातार वेतन पाता रहा और कभी ड्यूटी पर नहीं आया।
12 वर्षों तक यह घोटाला जारी रहा और किसी भी अधिकारी ने इसकी जांच की जहमत नहीं उठाई, अब जब यह मामला उजागर हुआ है, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।