
पंजाब से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है, दरअसल – अमृतसर के सुलतानविंड से एक दूल्हा सेहरा बांधकर, बैंड बाजे के साथ मोगा बारात लेकर लड़की के परिवार द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचा, लेकिन वहां न तो दुल्हन थी और न ही उसका कोई घर, यह देख दूल्हे पक्ष को यकीन ही नहीं हुआ, जब उन्होंने स्थानीय लोगों को लड़की की तस्वीर दिखाई तो कुछ मोहल्ले वालों ने कहा कि यह लड़की हमारे मोहल्ले की है ही नहीं, यह सुनकर सभी हैरान रह गए ।