
बृजमनगंज, महराजगंज
ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) के तहत लौकही और महुआरी ग्राम पंचायतों में ब्रेकथ्रू ट्रस्ट द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, इस अवसर पर ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, आशा बहू, यूथ ग्रुप, रिजल्ट ग्रुप और रोशन तारा टीम के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने ग्राम प्रधान को एक पत्र सौंपकर गांव की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। इस पर ग्राम प्रधान ने आश्वासन दिया कि जल्द ही लौकही में खेल का मैदान और सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे, उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से किशोर–किशोरियों को खेलकूद का बेहतर अवसर मिलेगा और वे ब्लॉक व जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकेंगे। साथ ही, इन मुद्दों को ग्राम पंचायत विकास परियोजना में शामिल करने की भी बात कही।
इस मौके पर यूथ ग्रुप की सदस्य लक्ष्मी ने कहा –
“ब्रेकथ्रू संस्था की वजह से ही हम सभी निडर होकर अपनी समस्याएँ प्रधान जी के सामने रख पाए।”
उन्होंने यह भी बताया कि संस्था निरंतर युवाओं को निडर और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है।
कार्यक्रम में ब्रेकथ्रू संस्था से अनुराधा और सुनील भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन इस प्रेरक संदेश के साथ हुआ –
“जहां चाह, वहां राह – दे ताली, सपनों से सफलता तक।”
