
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का बयान विवादों में :
कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के एक ताजा बयान ने सियासी हलचल मचा दी है, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा, “एनआईए यह बताने को तैयार नहीं है कि इन हफ्तों में उन्होंने क्या किया है। क्या उन्होंने आतंकवादियों की पहचान की है? क्या यह पता लगाया गया है कि वे कहां से आए थे? हो सकता है कि वे देश के ही आतंकवादी हों, हम यह क्यों मानकर चल रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई ठोस सबूत अब तक सामने नहीं आया है।