
ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल और उच्च प्राथमिक विद्यालय चनरैया के संयुक्त तत्वावधान में हुआ वृक्षारोपण अभियान:
लोटन, सिद्धार्थनगर !
जनपद सिद्धार्थनगर के लोटन विकासखंड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय चनरैया (कक्षा 1 से 8) में ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के सहयोग से एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम अभिभावक-शिक्षक बैठक के दौरान संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी रही।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेष कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया और विद्यालय के विकास में सहयोग की अपील की, उन्होंने कहा कि यदि समुदाय की उदासीनता इसी प्रकार बनी रही तो आने वाले समय में विद्यालयों तक पहुंच कठिन हो जाएगी, साथ ही, उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने आसपास के बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराएं ताकि शैक्षिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके।
पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं, जिससे बढ़ते वैश्विक तापमान से राहत पाई जा सके।


ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया से आए प्रतिनिधि सिद्धार्थ त्रिवेदी ने भी अभिभावकों को संबोधित करते हुए उनकी भूमिका को विद्यालय की महत्वपूर्ण कड़ी बताया, उन्होंने कहा कि विद्यालय संचालन में समुदाय का सहयोग अत्यंत आवश्यक है, उन्होंने पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन, बढ़ती गर्मी और अनियमित वर्षा पर चिंता जताई और अधिकाधिक पौधारोपण की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अभिभावकों और छात्रों को एक-एक पौधा भेंट स्वरूप दिया गया, जिसे वे अपने घरों में लगाकर उसका संरक्षण करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के राकेश सिंह, दिनेश कुमार, जनक नंदनी पाठक, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, रसोइया शारदा देवी, शांति देवी, नागेंद्र मिश्र सहित स्थानीय समुदाय के लगभग 25 लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में 100 पौधे रोपित किए गए तथा 150 पौधे अभिभावकों को वितरित किए गए, जिसे वे अपने घरों में लगाकर देखभाल करेंगे।