
ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत – सिद्धार्थनगर के चिल्हिया रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध हालात में मिला शव, आत्महत्या या हत्या की जांच में जुटी पुलिस :
सिद्धार्थनगर ; चिल्हिया थाना क्षेत्र के चंदनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, घटना चिल्हिया रेलवे स्टेशन के समीप हुई, जहां गोरखपुर से बढ़नी की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चिल्हिया पुलिस मौके पर पहुंची, थानाध्यक्ष रामदेव ने टीम के साथ शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है, फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
थानाध्यक्ष रामदेव ने बताया, “हम हर पहलू पर जांच कर रहे हैं—यह आत्महत्या, दुर्घटना या साजिश का हिस्सा भी हो सकता है, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन कुछ परिस्थितियां इसे संदिग्ध बना रही हैं।”
स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का शक है कि व्यक्ति की पहले हत्या की गई और फिर शव को रेल पटरी पर रख दिया गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट के आधार पर ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई या पहले ही व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी।
पुलिस तीनों दृष्टिकोणों—आत्महत्या, हादसा और हत्या—से जांच कर रही है, साथ ही, आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टें खंगाली जा रही हैं और रेलवे स्टेशन तथा क्रॉसिंग के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।