महराजगंज: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने रविवार को महराजगंज में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण किया, वे नगर के वार्ड संख्या 15 चिउरहाँ स्थित बूथ संख्या 179 पर पहुंचे और अभियान की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री चौधरी ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से नए मतदाताओं के पंजीकरण, मृतक मतदाताओं के नाम विलोपन, पते में बदलाव तथा अन्य सुधार संबंधी फ़ॉर्मों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची का शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित होना अत्यंत आवश्यक है।
मंत्री ने मौके पर उपस्थित युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के आवश्यक फ़ॉर्म भरवाए तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि परिवार के सभी योग्य सदस्यों का नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल कराएं और किसी भी त्रुटि पर तुरंत सुधार कराएं।
उन्होंने बूथ स्तर के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर सत्यापन कार्य जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें, ताकि कोई भी पात्र नागरिक सूची से वंचित न रहे, मंत्री ने बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं की भी समीक्षा की और आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए।
बूथ परिसर पर इस दौरान स्थानीय लोगों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी, वार्डवासियों ने मंत्री का स्वागत किया और मतदाता सूची से जुड़ी समस्याएं साझा कीं, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया।
News Reported by : Jaynendra Upadhyay, Reporter- (Up Live Express)





