

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है, RCB फ्रेंचाइजी के पहले मालिक विजय माल्या ने भी इस मौके पर टीम को बधाई दी, विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा – “जब मैंने RCB की स्थापना की थी, तो मेरा सपना था कि IPL ट्रॉफी बेंगलुरु आए, मुझे यह सौभाग्य मिला कि मैंने यंग एज में दिग्गज King Kohli को चुना और यह उल्लेखनीय है कि वह 18 साल में RCB के साथ बने हुए हैं।