
विकासखंड बृजमनगंज के ग्रामसभा मिश्रौलिया के टिकौली चौराहे पर बृजमनगंज–बहादुरी रोड पर भारी जल जमाव से ग्रामीणों और दुकानदारों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार, बृजमनगंज से कुल्हइ रोड पर स्थित टिकौली हनुमान मंदिर के सामने बारिश का पानी भर जाने से सड़क किनारे जल जमाव हो गया है। इस कारण दुकानदारों और ग्रामीणों को न केवल आने-जाने में परेशानी हो रही है बल्कि उनकी रोजी-रोटी पर भी असर पड़ रहा है।
वहीं, जल निकासी की व्यवस्था न होने से नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में बने तालाब और बगीचे में पानी भर गया है, जिससे पेड़ों को भी भारी नुकसान हो रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे ब्लॉक परिसर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों में नंदू लोधी, राजेंद्र प्रजापति, किशोरी लोधी, शोहरत, नरेश के साथ मिश्रौलिया से ग्राम प्रधान प्रत्याशी विष्णु यादव उर्फ बीपी यादव भी मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन