बृजमनगंज/मिश्रौलिया।
महराजगंज के अलग-अलग क्षेत्र में चुनाव से जुड़े कार्यों को तेजी देने के लिए बीएलओ (BLO) की टीम गांव-गांव जाकर निरंतर मतदाता सूची संशोधन (SIR) का कार्य कर रही है, बृजमनगंज क्षेत्र के मिश्रौलिया ग्राम सभा समेत आसपास के गांवों में बीएलओ द्वारा घर-घर पहुंचकर नए मतदाताओं का पंजीकरण, नाम संशोधन, मिटे या गलत प्रविष्टियों को ठीक करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

गांव के लोगों का भी इस अभियान में उल्लेखनीय सहयोग देखने को मिल रहा है, बीएलओ के पहुंचते ही ग्रामीण आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे कार्य की गति और अधिक सुचारु हो गई है, युवाओं में भी नए नाम जोड़वाने के प्रति उत्साह दिख रहा है।
बीएलओ टीम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना आवश्यक है। इसलिए गांव में व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि बीएलओ द्वारा उनके घरों तक पहुंचना और जानकारी देना एक सराहनीय प्रयास है, इससे उन्हें बिना किसी परेशानी के मतदाता सूची से संबंधित सभी सुधार कराने में सुविधा मिल रही है।
स्थानीय स्तर पर प्रशासन ने भी बीएलओ को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, जिससे आगामी चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।





