
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘वोटों की चोरी’ के मुद्दे पर चुनाव आयोग पर एक बार फिर तीखा हमला बोला, बेंगलुरु में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “जब भारत की जनता कांग्रेस द्वारा सामने लाए गए तथ्यों के आधार पर चुनाव आयोग से सवाल पूछने लगी, तो आयोग ने डर के मारे अपनी वेबसाइट ही बंद कर दी, राहुल गांधी ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया और कहा कि ECI की यह हरकत सवालों से बचने की बौखलाहट है।