
दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह का निधन, 114 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस :
पंजाब ; दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह का सोमवार शाम सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 114 वर्ष के थे।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे फौजा सिंह अपने गांव ब्यास पिंड के पास पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे के किनारे टहलने निकले थे, इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए, स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
फौजा सिंह अपने अदम्य साहस, फिटनेस और खेल के प्रति समर्पण के लिए दुनियाभर में जाने जाते थे। वे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत थे।