
महराजगंज।
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर खाद की किल्लत और उसकी आपूर्ति व्यवस्था को लेकर विस्तृत समीक्षा की, इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि किसानों को समय पर और आवश्यकता अनुसार ही खाद उपलब्ध कराई जाएगी, किसी भी स्थिति में खाद की कालाबाजारी या अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी।
कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि जिले में ऐसे 261 किसानों को चिन्हित किया गया है जिन्होंने जरूरत से अधिक यूरिया ली है।इन किसानों के खेतों की जांच कराई जाएगी ताकि यह पता चल सके कि वास्तविक रूप से उनकी जमीन पर उतनी खाद की जरूरत थी या नहीं। यदि खेत की उपजाऊ क्षमता और फसल की मांग से अधिक यूरिया ली गई है, तो उसकी वजह भी पूछी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों को संतुलित मात्रा में खाद उपलब्ध कराना है, ज्यादा यूरिया लेने से न केवल खाद की कृत्रिम कमी पैदा होती है बल्कि फसल की गुणवत्ता और मिट्टी की उर्वरक क्षमता पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जांच में पारदर्शिता और सख्ती दोनों बरती जाएं ताकि किसानों को समय पर और संतुलित मात्रा में खाद मिल सके।