
भारत सरकार की बड़ी पहल: 3.5 करोड़ नए रोजगार सृजन की योजना को मिली मंजूरी :
देश के युवाओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है, पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारत सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना को हरी झंडी दे दी है, केंद्र सरकार ने 1.07 लाख करोड़ रुपये की रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (Employment Linked Incentive – ELI)को मंजूरी दी है।
इस योजना के तहत, अगले दो वर्षों में देशभर में करीब 3.5 करोड़ नए रोजगार सृजित किए जाएंगे, खास बात यह है कि पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी, ताकि उन्हें नौकरी की शुरुआत में आर्थिक सहायता मिल सके, यह पहल न केवल बेरोजगारी दर को कम करेगी, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी गति प्रदान करेगी।