
महराजगंज में गेहूं खरीद के लिए किसानों को सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है, जिले की चारों तहसीलों में 8340 आवेदन सत्यापन के लिए लंबित हैं, सबसे ज्यादा सदर तहसील में 5066 आवेदन अटके हुए हैं।
जिले में कुल 14,247 किसानों ने पंजीकरण कराया है, इनमें से केवल 5,868 किसानों का सत्यापन हो पाया है, अभी तक सिर्फ 41.18 प्रतिशत सत्यापन का कार्य पूरा हुआ है, नौतनवा में सबसे अधिक 56.68 प्रतिशत सत्यापन हुआ है, महराजगंज में 36.62 प्रतिशत, निचलौल में 41.15 प्रतिशत और फरेंदा में 47.45 प्रतिशत सत्यापन पूरा हुआ है।
सत्यापन के नियम के अनुसार, 100 क्विंटल तक के गेहूं के लिए एसडीएम और तहसीलदार सत्यापन करते हैं, 100 क्विंटल से अधिक के लिए अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और तहसीलदार की मंजूरी जरूरी है।
अभी तक नहीं शुरू हुई खरीद :-
17 मार्च से गेहूं खरीद शुरू हो गई है, जिले में 166 क्रय केंद्र सक्रिय किए गए हैं, इस साल सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जो पिछले साल से 150 रुपये अधिक है। लेकिन अभी तक केंद्रों पर खरीद शुरू नहीं हुई है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी विवेक सिंह के अनुसार, डीएम ने सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, पिछले तीन दिनों के शिविर में 250 और किसानों ने पंजीकरण कराया है।