मायावती ने चंन्द्रशेखर पर निशाना साधा

बसपा प्रमुख मायावती भतीजे आकाश पर सांसद चंद्रशेखर आजाद के कमेंट से भड़क गई, उन्होंने सोमवार सुबह बिना नाम लिए चंद्रशेखर पर पहली बार हमला बोलते हुए उन्हें बरसाती मेंढक तक कह दिया।

मायावती ने कहा- आकाश आनंद को पार्टी में चीफ नेशनल कोआर्डिनेटर बनाए जाने के बाद से बहुत से लोगों में बेचैनी है, बरसाती मेंढकों की तरह के संगठन और दलों के नेताओं से लोग सावधान रहें।

दरअसल, चंद्रशेखर ने रविवार को लखनऊ में प्रबुद्ध जन सम्मेलन किया, इसमें उन्होंने कहा था- आकाश को जनता ने नकार दिया, मजबूरीवश उन्हें पार्टी से निकाला और लिया जा रहा, बसपा प्रमुख के पास कोई विकल्प नहीं है, उनका मैं सम्मान करता हूं, कांशीराम और भीमराव अंबेडकर के मिशन को अब हमारी पार्टी पूरा करेगी।

मायावती ने सोमवार सुबह X पर एक साथ 3 पोस्ट किए-
1 – बीएसपी देश में एकमात्र बहुजन हित की अंबेडकर वादी पार्टी है, पार्टी हित में लोगों पर कार्रवाई करने और पाश्चाताप करने पर उन्हें वापस लेने की परंपरा है।

2- पार्टी को उम्मीद है कि अब आकाश अपनी जिम्मेदारी जी-जान से निभाएंगे, पार्टी को अवसरवादी और स्वार्थी लोगों की कतई जरूरत नहीं।

3- वैसे भी कांग्रेस, भाजपा और सपा जैसी पार्टियों के सहारे और इशारे पर चलकर बहुजनों की एकता को कमजोर करने वाले बरसाती मेंढकों की तरह के संगठन और दलों के नेता चाहे निजी स्वार्थ में विधायक, सांसद और मंत्री क्यों न बन जाएं, इनसे समाज का कुछ भला होने वाला नहीं, लोग सावधान रहे,
आकाश मायावती के सबसे छोटे भाई के बेटे हैं, उन्हें 15 महीने में 2 बार उत्तराधिकारी घोषित किया गया, लेकिन दोनों ही बार हटा दिया।

सबसे पहले 10 दिसंबर, 2023 को यूपी-उत्तराखंड के नेताओं की बैठक बुलाई थी, इसमें मायावती ने अपने सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किया था, पार्टी की विरासत और राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने भतीजे पर विश्वास जताया था।

7 मई, 2024 को गलतबयानी की वजह से सभी जिम्मेदारियां छीन ली, आकाश को अपने उत्तराधिकारी पद के साथ ही नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से भी हटा दिया था, मायावती ने कहा था कि आकाश अभी अपरिपक्व (इमेच्योर) हैं।

47 दिन बाद मायावती ने अपना फैसला पलट दिया था, 23 जून, 2024 को फिर से उत्तराधिकारी बनाया और नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी भी सौंप दी, लेकिन 2 मार्च 2025 को उनसे फिर सारी जिम्मेदारियां छीन लीं ।

आकाश ने यूपी में पहली बार नगीना में जनसभा की थी :-

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने पहली बार नगीना में लोकसभा चुनाव 2024 में के दौरान जनसभा को संबोधित किया था, बिजनौर के नगीना लोकसभा क्षेत्र में रैली की थी, आकाश आनंद ने बिना नाम लिए आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर को जमकर घेरा था, 3 मार्च को उन्हें पार्टी से ही बाहर कर दिया गया।

उन्होंने कहा था- कुछ लोग युवाओं को बरगला रहे हैं, उन्हें इमोशनल करके सड़कों पर ले जाकर प्रदर्शन करते हैं, जिससे हमारे युवाओं पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, उनका भविष्य खराब हो रहा है, हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने युवाओं को कभी भी प्रदर्शन या झगड़ा करने के लिए नहीं कहा।
उन्होंने हमेशा वोट के अधिकार से अपना हक और न्याय लेने की बात कही है, आखिर में उन्होंने सभी से अपील की कि किसी के भी बहकावे में ना आएं और पार्टी को मजबूत करके बसपा को जिताएं।

  • Related Posts

    धार्मिक असमानता पर चंद्रशेखर का सवाल : क्यों नमाज़ पर होती है कार्रवाई और कांवड़ पर नहीं?
    • July 13, 2025

    मुसलमान सड़क पर पैर रखें तो पुलिस पहुंच जाती है – लखनऊ में बोले चंद्रशेखर : लखनऊ : आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद…

    Continue reading
    रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल पहली ही बारिश में ढही, करोड़ों की लागत पर सवाल
    • July 13, 2025

    रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल पहली ही बारिश में ढही, करोड़ों की लागत पर सवाल : मध्य प्रदेश के रीवा में भारी बारिश ने नए बने एयरपोर्ट की गुणवत्ता पर…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    धार्मिक असमानता पर चंद्रशेखर का सवाल : क्यों नमाज़ पर होती है कार्रवाई और कांवड़ पर नहीं?
    रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल पहली ही बारिश में ढही, करोड़ों की लागत पर सवाल
    महराजगंज : आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, लोन की किश्त न चुका पाने का था दबाव :
    पवन सिंह का मराठी विवाद पर बड़ा बयान: “मैं मराठी नहीं बोलता, मुंबई में ही काम करूंगा – क्या जान से मार देंगे :
    हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर अब मिलेंगी इमरजेंसी सेवाएं :