
महराजगंज में सदर ब्लॉक सभागार में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नगर मंडल की कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव ने की, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख मिठौरा अमरेंद्र मणि पाण्डेय और जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल मौजूद रहे।
कार्यशाला में वक्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया, साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया, मुख्य अतिथि अमरेंद्र मणि पाण्डेय ने सेवा भाव और पारदर्शी शासन को राष्ट्र की प्रगति का आधार बताया, उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं।नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव ने कार्यशाला को संगठन की मजबूती की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया, उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।कार्यक्रम में जिलामंत्री आशुतोष शुक्ला, गौतम तिवारी, बैजनाथ पटेल, नगर महामंत्री शिवांश अग्रहरी समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।