अब एक साल तक फ्री में करें आधार अपडेटः सरकार ने डेडलाइन बढ़ाकर 14 जून 2026 की: फ्री में नाम-पता बदलने के आसान स्टेप्स

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन को 1 साल के लिए बढ़ा दिया है, अब आप अपने आधार को 14 जून 2026 तक फ्री में अपडेट कर सकेंगे और इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा, इसके बाद आधार अपडेट करने के लिए चार्ज देना होगा, पहले यह डेडलाइन 14 जून 2025 थी।UIDAI ने शनिवार को X पर पोस्ट कर कहा कि लाखों आधार नंबर धारकों को फायदा पहुंचाने के लिए फ्री में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करने की सर्विस को 14 जून 2026 तक बढ़ा दिया गया है, यह फ्री सर्विस सिर्फ myAadhaar पोर्टल पर अवेलेबल है।

पांचवी बार बढ़ाई डेडलाइन UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन पांचवी बार बढ़ाई है, इससे पहले इसे 6 महीने और तीन-तीन महीने के लिए बढ़ाया गया था, जबकि इस बार डेडलाइन को एक साल के लिए बढ़ाया गया है, पहले यह समय सीमा 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 दिसंबर 2024 किया गया और फिर 14 जून 2025 किया गया था।

UIDAI का कहना है कि फ्री में आधार अपडेट करने की ये पहल खास तौर पर उन लोगों के लिए है, जिन्हें 10 साल पहले आधार कार्ड मिला था और अभी तक एक बार भी अपडेट नहीं कराया है, सरकार और UIDAI की वेबसाइट्स के अनुसार, फ्री में आधार कार्ड में केवल डेमोग्राफिक डिटेल्स (Demographic Details) ही ऑनलाइन अपडेट की जा सकती हैं।

ये डिटेल्स घर बैठे फ्री में अपडेट कर सकते हैं :-
नाम (Name)

पता (Address)

जन्मतिथि (Date of Birth)

लिंग (Gender)

ऑफिशियल वेबसाइट पर खुद कर सकते हैं अपडेट आधार अपडेट करने के लिए यूजर्स UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट myAadhaar पर जाकर खुद ही अपनी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं, इसमें डेमोग्राफिक डेटा ही ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है।

UIDAI के पोर्टल पर आप ऑनलाइन अपनी बायोमेट्रिक से जुड़ी जानकारी यानी फिंगर प्रिंट या आइरिस स्कैन को अपडेट नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको नजदीकी आधार नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र से संपर्क करना होगा।

आप खुद से आधार अपडेट नहीं कर सकते हैं तो पास के आधार सेंटर जाकर भी ये काम करवा सकते हैं, लेकिन यहां हर डिटेल्स (डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा) अपडेट करने के लिए 50 रुपए फीस देनी होगी।

मोबाइल नंबर आधार सेंटर पर ही अपडेट होगा ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी है, नहीं तो आधार ऑनलाइन अपडेट नहीं होगा, मोबाइल नंबर आधार सेंटर पर ही अपडेट किया जा सकता है। डिटेल्स अपडेट करने के बाद आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर भी मिलेगा, इसके जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके आधार में डिटेल्स कब तक अपडेट हो जाएंगी।

  • Related Posts

    छात्र विरोध के आगे झुका प्रशासन , शुल्क वृद्धि और अंडरटेकिंग आदेश हुआ वापस :
    • July 30, 2025

    छात्र विरोध के आगे झुका प्रशासन – शुल्क वृद्धि और अंडरटेकिंग आदेश हुआ वापस : समाजवादी छात्र सभा – लखनऊ विश्वविद्यालय इकाईदिनांक: 30/07/2025 लखनऊ विश्वविद्यालय :विगत दिनों पहले लखनऊ विश्वविद्यालय…

    Continue reading
    नेपाल ले जाकर नाबालिक को बेचने की साजिश नाकाम – सोनौली बॉर्डर पर SSB ने महिला को दबोचा, लड़की को सुरक्षित बचाया :
    • July 30, 2025

    नेपाल ले जाकर नाबालिक को बेचने की साजिश नाकाम – सोनौली बॉर्डर पर SSB ने महिला को दबोचा, लड़की को सुरक्षित बचाया : महराजगंज, 30 जुलाई 2025भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    छात्र विरोध के आगे झुका प्रशासन , शुल्क वृद्धि और अंडरटेकिंग आदेश हुआ वापस :
    नेपाल ले जाकर नाबालिक को बेचने की साजिश नाकाम – सोनौली बॉर्डर पर SSB ने महिला को दबोचा, लड़की को सुरक्षित बचाया :
    झांसी में बैंक की दबंगई – किश्त न भरने पर महिला को 5 घंटे तक बनाया बंधक :
    गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार – कुशीनगर का वांछित अपराधी महराजगंज से पकड़ा गया :
    मिशन शक्ति फेज-5.0 – सिद्धार्थनगर में ‘शक्ति दीदी’ ने बढ़ाया महिलाओं में आत्मविश्वास :