
कोल्हुई ; स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरिहा कला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की देर रात चलती कार में आग लग गई, उसमें सवार दो लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई, शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने मदद की।
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के तारामंडल निवासी सतेन्द्र पाठक और मनीष श्रीवास्तव नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा गांव में अपने मित्र से मिलने गए थे, खाना खाने के बाद रात 1:30 बजे गोरखपुर अपने घर जा रहे थे, अभी वह कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलरिहा कला गांव के पास पहुंचे थे तभी अचानक उनकी कार में आग लग गई।
कार में जैसे ही आग लगी दोनों लोग कार को सड़क पर किनारे खड़ी कर तुरंत उसमें से बाहर निकल आए, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दाेनों वहां से दूर भाग गए, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने दोनों कार सवारों की मदद की, पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
थानाध्यक्ष कोल्हुई आशीष सिंह ने बताया कि चलती कार में आग लगने से जल गई है, उसमें गोरखपुर निवासी दो लोग बैठे थे, दोनों लोग सुरक्षित हैं।