
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पांच देशों के आठ दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे।
वे इस दौरान घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा करेंगे।
घाना में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
ब्राजील में वेब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां वे वैश्विक आर्थिक सहयोग और विकास से जुड़े मुद्दों पर अन्य सदस्य देशों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
यह दौरा भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।