
प्रधानमंत्री मोदी घाना की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे, मिला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर घाना पहुंचे, जहां राजधानी अक्करा के एयरपोर्ट पर घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने उनका भव्य स्वागत किया, प्रधानमंत्री मोदी की यह घाना की पहली आधिकारिक यात्रा है, और पिछले तीन दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है।
एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्हें 21 तोपों की सलामी से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर उन्हें घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से नवाजा गया।
राष्ट्रपति महामा ने राजधानी अक्करा में आयोजित एक विशेष समारोह में यह सम्मान प्रदान किया, पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित करते हुए घाना की सरकार और जनता का आभार प्रकट किया।
यह यात्रा भारत और घाना के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।