खाद की कालाबाजारी पर डीएम कासख्त एक्शन – महराजगंज में 3700 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति, समितियों में वितरण शुरू :

खाद की कालाबाजारी पर डीएम का सख्त एक्शन – महराजगंज में 3700 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति, समितियों में वितरण शुरू :

महराजगंज ; किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है, उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिले में वर्तमान में 1900 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, इसके अतिरिक्त, एचयूआरएल द्वारा 491 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की गई है, जिसे 27 सहकारी समितियों में वितरित किया जा चुका है, यारा कंपनी की ओर से 530 मीट्रिक टन यूरिया की रैक आज प्राप्त होगी, जिसे 29 समितियों में बांटा जाएगा, वहीं कृभको से 1300 मीट्रिक टन यूरिया की रैक कल जिले में पहुंचने की संभावना है, इस प्रकार कुल 3700 मीट्रिक टन यूरिया किसानों तक पहुंचाया जाएगा।

डीएम ने निर्देश दिए कि सभी समितियों में खाद की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और कहीं भी स्टॉक शून्य न हो, उन्होंने वितरण प्रणाली को पारदर्शी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक भीड़ होने की स्थिति में पुलिस बल की सहायता ली जाए।

खाद के साथ अन्य उत्पादों की अनिवार्य टैगिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, निजी विक्रेताओं को समय से दुकान खोलने और निर्धारित दरों पर खाद बेचने के निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ ही, पॉस मशीन में असामान्य स्टॉक दिखाने वाले विक्रेताओं की जांच कर उनके वास्तविक स्टॉक का सत्यापन किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं

  • Related Posts

    17 साल बाद मां से गले मिली बेटी, बेटा बोला – “कभी सोचा नहीं था ये दिन देखूंगा” :
    • August 9, 2025

    भरतपुर के ‘अपना घर’ आश्रम में गुरुवार का दिन भावनाओं से भर गया। 17 साल पहले बिछड़ी मां जैसे ही अपनी बेटी से मिलीं, दोनों एक-दूसरे से लिपटकर फूट-फूटकर रोने…

    Continue reading
    रक्षाबंधन पर यात्रियों की बाढ़, बसों-ट्रेनों में खड़े होकर सफर करने को मजबूर लोग, मुफ्त यात्रा योजना से बढ़ी भीड़ :
    • August 9, 2025

    महराजगंज। रक्षाबंधन पर्व पर बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इज़ाफा देखने को मिला। स्थिति यह रही कि ट्रेनों और बसों में लोगों को खड़े होकर लंबा…

    Continue reading

    One thought on “खाद की कालाबाजारी पर डीएम कासख्त एक्शन – महराजगंज में 3700 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति, समितियों में वितरण शुरू :

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    17 साल बाद मां से गले मिली बेटी, बेटा बोला – “कभी सोचा नहीं था ये दिन देखूंगा” :
    रक्षाबंधन पर यात्रियों की बाढ़, बसों-ट्रेनों में खड़े होकर सफर करने को मजबूर लोग, मुफ्त यात्रा योजना से बढ़ी भीड़ :
    रक्षाबंधन की खुशी में भी फंसा सफ़र, अंबारी चौक से फूलपुर चौक तक जाम में अटके रहे लोग :
    रक्षाबंधन पर महराजगंज में मौत का साया! स्नान करते समय पानी की मोटर बनी काल, महिला की मौके पर मौत :
    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, प्रेमानंद महाराज का विरोध साबित करता है कि आज सत्य बोलना सबसे कठिन :