
उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की, महराजगंज के अपर जिलाधिकारी (एडीएम एफआर) पंकज वर्मा का स्थानांतरण मथुरा कर दिया गया है। वहां वे एडीएम एफआर के पद पर कार्यभार संभालेंगे।
महराजगंज में पंकज वर्मा की जगह प्रशांत कुमार भारती को नया एडीएम एफआर नियुक्त किया गया है, प्रशांत कुमार भारती इससे पहले बुलंदशहर में एडीएम प्रशासन के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
यह प्रशासनिक फेरबदल प्रदेश सरकार द्वारा जारी नई अधिसूचना के तहत किया गया है, दोनों वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को अपने नए पदों पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।