प्रयागराज बाढ़ आपदा, राहत कार्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी :

आपदा सहायता नम्बर (DM Prayagraj) द्वारा जारी

भारी बारिश और नदियों के उफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त :
लगातार हो रही मूसलधार बारिश और गंगा-यमुना नदियों के उफान ने प्रयागराज में जीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है।
दोनों नदियाँ सतर्कता संकेत (Danger Mark) तक पहुँच चुकी हैं, जिससे कई इलाकों में पलायन की स्थिति और आपातकालीन हालात बन गए हैं।

61 वार्ड जलमग्न — हजारों लोग प्रभावित :
प्रयागराज नगर निगम के कम से कम 61 वार्ड बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।
सदर, दारागंज, राजापुर, सलोरी जैसे निचले इलाके सर्वाधिक प्रभावित हैं।
प्रशासन ने 14 राहत शिविरों में अब तक लगभग 3,955 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

प्रयागराज बाढ़ की कुछ तस्वीरें :

98 से अधिक फ्लड आउटपॉस्ट्स सक्रिय — युद्धस्तर पर बचाव अभियान :
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने 98+ फ्लड आउटपॉस्ट्स को एक्टिव कर दिया है।
फूड पैकेट्स का वितरण, मेडिकल सहायता, और नावों के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतर जारी हैं, ताकि बाढ़ में फंसे प्रत्येक व्यक्ति तक राहत पहुँच सके।

मुख्यमंत्री की विशेष टीम-11 — जिलेवार निगरानी :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राहत कार्यों की गति और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए Team-11 का गठन किया गया है।
प्रत्येक मंत्री को अलग-अलग जिले की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रयागराज का प्रभार नंद गोपाल गुप्ता को दिया गया है, जो राहत कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं।

राहत कार्य: भोजन, चिकित्सा, पशु आश्रय, दवा — सबकुछ त्वरित मोड पर :
प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण के तहत राहत शिविर, भोजन वितरण, पशु आश्रय, सर्पदंश रोधी दवाएँ (Anti-Snake Venom), और मेडिकल सपोर्ट की विशेष व्यवस्था की है।
ड्रेनेज सिस्टम और पंपिंग स्टेशनों को आपातकालीन मोड पर संचालित किया जा रहा है ताकि जल निकासी कार्यों में कोई बाधा न आए।

अग्रिम चेतावनी — निचले इलाकों को खाली करने के निर्देश :
गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में रह रहे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की सलाह दी जा रही है।
अधिकारियों द्वारा जलस्तर पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है और बाढ़ संभावित क्षेत्रों में आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है।

  • Related Posts

    मस्जिद में डिंपल यादव की एंट्री पर मौलाना ने की घटिया टिप्पणी, सरेआम थप्पड़ खाकर मांगी माफी, अखिलेश यादव की खामोशी पर भी सवाल :
    • August 3, 2025

    क्या सपा के लिए मुस्लिम वोटबैंक वोट से ज्यादा बड़ी मजबूरी बन चुका है? सपा सांसद डिंपल यादव की मस्जिद में एंट्री पर सियासी बवाल मचा है, पहनावे पर सवाल…

    Continue reading
    लेखपाल की लापरवाही उजागर, आबादी की भूमि दूसरे गांव के व्यक्ति के नाम दर्ज कर दी घरौनी :
    • August 3, 2025

    निचलौल। थाना क्षेत्र के गिरहिया गांव की ग्राम प्रधान पूनम चौधरी ने 19 जुलाई को तहसील में आयोजित जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    प्रयागराज बाढ़ आपदा, राहत कार्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी :
    मस्जिद में डिंपल यादव की एंट्री पर मौलाना ने की घटिया टिप्पणी, सरेआम थप्पड़ खाकर मांगी माफी, अखिलेश यादव की खामोशी पर भी सवाल :
    लेखपाल की लापरवाही उजागर, आबादी की भूमि दूसरे गांव के व्यक्ति के नाम दर्ज कर दी घरौनी :
    झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत, सिद्धार्थनगर में दो दिन के मासूम ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया एक्सपायर दवा पिलाने का आरोप :
    UP पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका! बिना सिफारिश, बिना भ्रष्टाचार – UPCM Yogi :