
महराजगंज।
14 अगस्त को सहकारी समिति से खाद लेने के दौरान हुई दर्दनाक घटना में सबयां गांव के वृद्ध किसान रमाशंकर चौरसिया की मौत के बाद समाजवादी पार्टी परिवार के साथ खड़ी दिखाई दी।
शुक्रवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल खुद सिसवा क्षेत्र के सबयां गांव पहुंचे और मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात की, उन्होंने दुःख की इस घड़ी में परिवार को एक लाख रुपए का चेक सौंपकर आर्थिक मदद दी और भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी हर संभव सहयोग के लिए हमेशा तैयार है।
इस दौरान श्यामलाल पाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि –
> “केंद्र और प्रदेश सरकार में किसानों का निरंतर दमन हो रहा है, खाद की कमी से किसान रोजमर्रा की परेशानियों से जूझ रहे हैं, खाद लेने गए किसान की मौत ने यह साबित कर दिया है कि सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है।”
कार्यक्रम में वरिष्ठ सपा नेता सुशील टिबड़ेवाल, सुमन ओझा, महातम यादव, समसुद्दीन, रिंकू सिंह, कैलाश प्रजापति, प्रमोद शर्मा और अशोक जायसवाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
