महराजगंज के पुलिस अधीक्षक ने आधी रात को कानून व्यवस्था की वास्तविक स्थिति परखने के लिए प्राइवेट वाहन से औचक निरीक्षण किया, उन्होंने यातायात माह के तहत चल रहे चेकिंग अभियान की समीक्षा की और विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच करवाई।
निरीक्षण के दौरान गोवंश तस्करी में इस्तेमाल होने वाले छोटे-बड़े वाहनों की विशेष जांच की गई, इसके साथ ही ओवरलोड, बिना नंबर प्लेट और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के मुख्य मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए चेकिंग ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के साथ शालीनता से व्यवहार करें। इसके अलावा, उन्होंने थाना श्यामदेउरवा क्षेत्र के परतावल बाजार में भी चल रहे चेकिंग अभियान का निरीक्षण किया।
News Reported by : Jaynendra Upadhyaya, Reporter- (Up Live Express)





